काम में लापरवाही बरतने के आरोप में झारखंड सरकार ने मेदिनीनगर जिले के जिला विकास आयुक्त और जिला योजना अधिकारी की तनख्वाह रोक दी है.
उपायुक्त पूजा सिंघल पुर्वर ने संवाददाताओं को बताया कि अगले आदेश तक जिला विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह और जिला योजना अधिकारी पी. बी. एन. सिंह की तनख्वाह रोकने का निर्णय कल लिया गया. उनके खिलाफ यह कदम एक ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के कारण लिया गया है.
उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने समेकित कार्य योजना के तहत 66 लाख रुपए कीमत की उचित गुणवत्ता वाले उपकरणों की समय पर आपूर्ति नहीं की थी.
उन्होंने बताया कि एक अन्य निर्णय के तहत इंटर और दसवीं की पूरक परीक्षाओं के कारण चतुर्थ श्रेणी के 400 कर्मचारियों के भर्ती की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा पूरक परीक्षाओं के बाद आयोजित होंगे.