scorecardresearch
 

दीपिका, जोशना हारे; ताइक्वांडो में तीन भारतीय बाहर

दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा को अपने अपने क्वार्टर फाइनल मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे एशियाई खेलों की महिला एकल स्क्वाश स्पर्धा में भारत की चुनौती समाप्त हो गई.

Advertisement
X

Advertisement

दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा को अपने अपने क्वार्टर फाइनल मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे एशियाई खेलों की महिला एकल स्क्वाश स्पर्धा में भारत की चुनौती समाप्त हो गई.

दीपिका को दुनिया की नंबर एक मलेशियाई खिलाड़ी निकोल डेविड ने क्वार्टर फाइनल में 3-1 से हराया. मलेशियाई खिलाड़ी ने 38 मिनट में 11-8, 7-11, 11-6, 11-4 से जीत दर्ज की.

दूसरी तरफ जोशना को संघषर्पूर्ण मुकाबले में बढ़त बनाने के बावजूद शिकस्त का सामना करना पड़ा. उन्हें मलेशिया की ही लो वी वर्न ने 3-2 से हराया. जोशना ने एक समय मलेशियाई खिलाड़ी पर 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन विरोधी ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए लगातार तीन गेम जीतकर 61 मिनट में 7-11, 9-11, 11-8, 11-9, 11-3 से मैच अपने नाम कर लिया.

स्क्वाश की एकल स्पर्धा में अब भारत की उम्मीदों का दारोमदार सौरव घोषाल और सिद्धार्थ सुचदे पर है जिन्हें पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में आज एक दूसरे से भिड़ना है.

Advertisement

उधर ताइक्वांडो स्पर्धा में भारतीयों का खराब प्रदर्शन जारी रहा और शुक्रवार को सुरेंद्र भंडारी, चंदन लाकड़ा तथा सृष्टि सिंह भी अपने अपने वर्ग में हारकर बाहर हो गए.

भंडारी को पुरूषों के 63 किलो वर्ग में कजाखस्तान के दरखान कासिमकुलोव ने 8-7 से हराया. वहीं 68 किलो वर्ग में लाकड़ा को क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा.

सृष्टि को महिलाओं के 62 किलो वर्ग के क्र्वाटर फाइनल में जोर्डन की शादेन टी ने 7-5 से मात दी.

इससे पहले भारत के चार खिलाड़ी ताइक्वांडो से बाहर हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement