scorecardresearch
 

कराची में राजनीतिक हिंसा, एक संवाददाता की हत्या

पाकिस्तान के कराची में हुई राजनीतिक हिंसा में अज्ञात लोगों ने जियो न्यूज चैनल के एक संवाददाता की हत्या कर दी. शहर में हो रही हिंसा में अब तक कम से कम आठ लोग मारे जा चुके हैं.

Advertisement
X

पाकिस्तान के कराची में हुई राजनीतिक हिंसा में अज्ञात लोगों ने जियो न्यूज चैनल के एक संवाददाता की हत्या कर दी. शहर में हो रही हिंसा में अब तक कम से कम आठ लोग मारे जा चुके हैं.

Advertisement

वली बाबर नाम का यह संवाददाता गुरुवार रात अपने घर लौट रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने उसे रोक कर करीब से गोली मार दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हम इस हत्या के कारणों की जांच कर रहे हैं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.’

हालांकि जियो न्यूज चैनल इस हत्या को निशाना बना कर की गई हत्या बता रहा है. शहर में मंगलवार की रात से हिंसा का दौर जारी है. पुलिस ने इस सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया. दो विपक्षी राजनीतिक गुटों, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट और अवामी नेशनल पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार को भी गोलीबारी जारी है.

Advertisement
Advertisement