scorecardresearch
 

समाज निर्माण में पत्रकारों की विशेष भूमिका: पीएम

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पत्रकारों को समाज का ‘सजग प्रहरी’ करार देते हुए कहा कि यदि वे अपने पेशे के प्रति सत्यनिष्ठ हों तो परिवर्तन के वाहक बन सकते हैं.

Advertisement
X
manmohan singh
manmohan singh

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पत्रकारों को समाज का ‘सजग प्रहरी’ करार देते हुए कहा कि यदि वे अपने पेशे के प्रति सत्यनिष्ठ हों तो परिवर्तन के वाहक बन सकते हैं.

मनमोहन ने मलयालम दैनिक ‘केरल कौमुदी’ के वषर्भर चलने वाले शताब्दी समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि पत्रकार एक तरह से समाज के सजग प्रहरी हैं, वे सिर्फ प्रशासन और सरकार ही नहीं बल्कि समाज में व्याप्त गड़बड़ियों की ओर भी इशारा करते हैं.

उन्होंने कहा कि यदि वे अपने पेशे के प्रति सत्यनिष्ठ हों तो वे परिवर्तन और बेहतरी के लिए बदलाव के वाहक बन सकते हैं. मनमोहन ने कहा कि सत्यनिष्ठा एवं निष्पक्षता दो गुण हैं जो एक अच्छे पत्रकार में होने चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्यनिष्ठा को समझना और बरकरार रखना अपेक्षाकृत आसान है. हालांकि निष्पक्षता सिर्फ यही नहीं है कि आप घटनाक्रम की खबर देते समय पक्षपात से ग्रस्त नहीं हों बल्कि यह किसी स्थिति या मुद्दे पर विविध एवं विभिन्न दृष्टिकोणों को शामिल करने का एक सचेत प्रयास है.

Advertisement

मनमोहन ने कहा कि निष्पक्षता सिर्फ वहीं रह सकती है जहां पत्रकार के दिमाग में यह बात रहे कि सच दरअसल दोनों पक्षों द्वारा अपनाए जाने वाले रुख के बीच कहीं रहता है. जटिल से जटिलतर हो रहे इस जगत में पत्रकार को हमेशा अतिरिक्त सजग होकर खुद को लगातार नयी से नयी स्थितियों के प्रति अद्यतन करने और इस बारे में जानकारी जुटाते रहने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री ने केरल कौमुदी के इतिहास पर एक किताब का विमोचन करने के साथ ही ‘कौमुदी’ नाम से एक टेलीविजन चैनल का उद्घाटन भी किया. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि टीवी चैनल समूह को जनता की बेहतर ढंग से सेवा करने में सक्षम बनाएगा.

Advertisement
Advertisement