हरियाणा के फरीदाबाद जिले में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड मेले का नजारा इस बार पर्यटक आकाश से हेलीकाप्टर के जरिये भी देख सकेंगे.
सूरजकुंड मेला प्राधिकरण ने इस बार नयी पहल करते हुए लोगों को आकाश से मेले का अनूठा नजारा दिखाने की व्यवस्था की है.
मेला परिसर के पास स्थित एक होटल के सामने हेलीपैड बनाया गया है और हेलीकाप्टर यहां से उड़ान भरकर पर्यटकों को करीब पांच मिनट तक सूरजकुंड मेले का उपर से पूरा विहंगम दृश्य दिखायेगा. इस सफर को ‘ज्वाय राइड’ नाम दिया गया है.
यह सेवायें विराट एवियेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी देगी.
हरियाणा पर्यटन के प्रबंध निदेशक आनंद मोहन शरण ने बताया कि यह हेलीकाप्टर कैप्टन भूपेंद्र सिंह उड़ायेंगे जिन्हें वायुसेना में रहते हुए सियाचीन में हेलीकाप्टर उड़ाने का अनुभव हासिल है.
उन्होंने कहा कि इस हेलीकाप्टर से एक बार के सफर का किराया दो हजार रुपये होगा जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कोई भी बैठ सकता है. उन्होंने कहा कि सभी जरूरी मंजूरी के बाद ही उड़ानों को इजाजत मिलेगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि मेले में इससे कोई परेशानी न हो.