scorecardresearch
 

बेनजीर हत्याकांड: न्यायिक हिरासत में 2 पुलिस अधिकारी

पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को सुरक्षा मुहैया कराने में कथित तौर पर कोताही बरतने को लेकर दो शीर्ष पुलिस अधिकारियों को पखवाड़े भर की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को सुरक्षा मुहैया कराने में कथित तौर पर कोताही बरतने को लेकर दो शीर्ष पुलिस अधिकारियों को पखवाड़े भर की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

इसबीच, रावलपिंडी पुलिस के पूर्व प्रमुख सौद अजीज के वकील ने दावा किया है कि उन्होंने बेनजीर की उस चुनावी सभा के लिये पर्याप्त बंदोबस्त किया था, जिस दिन एक आत्मघाती हमले में उनकी मौत हो गई थी. गिरफ्तार किये गये पुलिस अधिकारियों में अजीज भी शामिल हैं.

अजीज के वकील वाहीद अंजुम ने रावलपिंडी में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता रहमान मलिक को अजीज ने इस बारे में आगाह कर दिया था कि बेनजीर को उनके बुलेटप्रूफ वाहन से बाहर निकलने पर खतरा है. गौरतलब है कि मलिक बेनजीर के सुरक्षा सलाहकार थे.

Advertisement

बेनजीर की गोलीबारी और बम हमले में उस वक्त मौत हो गई थी, जब वह 27 दिसंबर 2007 को एक चुनाव रैली के बाद अपने बख्तरबंद वाहन में सवार हुई थी.

बहरहाल, कई विशेषज्ञों और पीपीपी के नेताओं ने दलील दी है कि बेनजीर ने यदि इस वाहन से अपने शरीर को बाहर नहीं निकाला होता तो वह इस हमले में बच सकती थी.

Advertisement
Advertisement