ब्रिटेन की एक अदालत से यौन अपराधों के मामले में कड़ी शर्तो के साथ जमानत पा चुके विकीलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जुलियन असांजे को अभी भी जेल में रहना पड़ रहा है जबकि स्वीडन के अभियोजकों ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है.
इससे पहले जिला न्यायाधीश हावर्ड रिडल ने असांजे को दो लाख चालीस हजार पाउंड के मुचलके तथा देश नहीं छोड़ने की शर्त पर जमानत दे दी थी. आस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे स्वीडन में दो महिलाओं के साथ यौन र्दुव्यवहार करने के मामले में आरोपी हैं.
असांजे खुद को स्वीडन प्रत्यर्पित किये जाने का विरोध कर रहे हैं. जमानत की शर्तो के मुताबिक असांजे को अपना पासपोर्ट सौंपना होगा, एक तय जगह पर रहना होगा, एक इलेक्ट्रानिक टैग पहनना होगा तथा प्रत्येक शाम स्थानीय पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट करना होगा.
असांजे की गारंटी देने के लिये माइक जैगर और जेमिमा खान समेत कई चर्चित चेहरे मौजूद थे. लेकिन उन्हें अभी अपील की सुनवाई होने के दौरान 48 घंटे तक जेल में रहना होगा.
अमेरिका के गोपनीय राजनयिक संदेशों को लीक करके चर्चा में आये असांजे को आत्मसर्पण के बाद एक सप्ताह के लिये जेल भेज दिया गया था.{mospagebreak} विकीलीक्स के संस्थापक को वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी. असांजे ने स्वीडन में दो महिलाओं के साथ यौन र्दुव्यवहार के आरोप का खंडन किया है. सुनवाई के बाद अदालत के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में असांजे के वकील मार्क स्टीवेन्स ने कहा कि उनके मुवक्किल को जमानत दे दी गई है लेकिन इसमें समस्या यह है कि उन्हें जमानत के लिये दो लाख पाउंड नकद जमा करना होगा.
स्टीवेंस ने कहा कि इसे इकट्ठा करने में और समय लगेगा. वकील ने कहा, ‘सबसे बड़ी बात धन इकट्ठा करना है. दुख की बात यह है कि धन इकट्ठा करने के लिये वह मास्टरकार्ड या वीजा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि असांजे ने ब्रिटेन में अपने मामले की सुनवाई का फैसला इसलिये किया कि उन्हें ब्रितानी न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास है.
जमानत की सुनवाई के दौरान आज वेस्ट मिनिस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत के बाहर कई लोगों ने प्रदर्शन किया. लेखक यवोन्ने रिडले ने कहा, ‘यह समान समझ की जीत है. यदि उन्होंने जमानत मना कर दी तो माना जायेगा कि अदालत राजनीति का अखाड़ा बन गई है.’ असांजे पर दो महिलाओं के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है. असांजे ने दावा किया है कि यह आरोप राजनीति से प्रेरित तथा उन्हें बदनाम करने के लिये लगाया गया है.