मुम्बई में हुआ श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट क्या 26/11 आतंकी हमला मामले में जीवित बचे एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब को जन्मदिन का तोहफा था?
पाकिस्तान में 13 जुलाई 1987 को जन्मा कसाब उन 10 आतंकवादियों में शामिल था जिसने 26 नवंबर 2008 की शाम से तीन दिन तक मुम्बई में हमलों को अंजाम दिया जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई थी.
बुधवार को मुम्बई के दादर, झावेरी बाजार और ओपेरा हाउस में भीड़भाड़ वाले बाजार में तीन बम विस्फोट हुए जिस दिन कसाब का 24 वां जन्मदिन है.
कार्गो और काली टी शर्ट पहले कसाब ने 26 नवंबर 2008 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन और कामा अस्पताल में अत्याधुनिक राइफल से आंधाधुंध गोलीबारी कर आतंक का दशहत कायम कर दिया था. हालांकि इस हमले के दौरान उसे पकड़ लिया गया और अभी अर्थर रोड जेल में है. उसे निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई है.