गुजरात के जूनागढ़ के भवनाथ मंदिर के पास भगदड़ कई लोगों की मौत हो गई, वहीं दर्जनभर लोग जख्मी हो गए.
पुलिस के मुताबिक 8 लोगों की जान गई है..वहीं 12 लोग जख्मी हुए हैं है. ये भगदड़ भावनाथ मंदिर के पास शिवरात्रि मेले के दौरान मची. मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को जूनागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि संकरे रास्ते में बस के फंसने के बाद अफरातफरी मची और मंदिर पहुंचने की जल्दबाजी की वजह से हादसा हुआ.
घटना के वक्त वहां दो लाख लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. मुख्यमंत्री मोदी ने दिए घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही मृतक के परिवार वालों को एक लाख मुआवजे का ऐलान भी कर दिया गया है.