मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने लश्कर के आतंकी और 26/11 मुंबई हमले के मुख्य आरोपी अबू जिंदाल के सहयोगी अब्दुल राफे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
माना जा रहा है कि अब्दुल राफे मुंबई हमले की साजिश का एक अहम चश्मदीद है. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के मुताबिक अबू जिंदाल ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने मुंबई हमले की जानकारी 26 नवंबर 2008 से पहले ही अब्दुल राफे को दे दी थी, जब वो सऊदी अरब में था.
अब्दुल राफे भी महाराष्ट्र के बीड जिले का ही रहने वाला है. अबू जिंदाल का ये सहयोगी 2005 से 2008 तक सऊदी अरब में था और उसी दौरान वो मुंबई हमले की साजिश रचने वाले एक दूसरे पाक आतंकी अंसारी के संपर्क में आया. हालांकि 26/11 हमले के बारे में किसी भी तरह की पूर्व जानकारी के बारे में अब्दुल राफे ने इनकार किया है.