कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश सौमित्र सेन ने शनिवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को तीन वाक्यों का एक हस्तलिखित त्यागपत्र भेजा.
सेन के वकील सुभाष भट्टाचार्य ने कहा कि मेरे जूनियर ने यह पत्र दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में पहुंचाया. भट्टाचार्य ने सेन का त्यागपत्र पढ़कर सुनाया कि मुझे तीन दिसंबर, 2003 को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत किया गया. मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं. कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.
न्यायमूर्ति सेन धन की हेराफेरी को लेकर महाभियोग की कार्यवाही का सामना कर रहे हैं. लोकसभा सोमवार को महाभियोग प्रस्ताव पर चर्चा करने वाली है.