scorecardresearch
 

26 रुपये का पेट्रोल 60 में बेच रही है ‘मुनाफाखोर’ सरकार: भाजपा

पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने के सरकार के फैसले की निंदा करते हुए भाजपा ने आज कहा कि यह सर्वथा अनुचित और आम आदमी को आहत करने वाला कदम है. उसने कहा कि ‘मुनाफाखोर’ सरकार 26 रूपए की खरीद का पेट्रोल जनता को 60 रूपये प्रति लीटर बेच रही है.

Advertisement
X

Advertisement

पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने के सरकार के फैसले की निंदा करते हुए भाजपा ने आज कहा कि यह सर्वथा अनुचित और आम आदमी को आहत करने वाला कदम है. उसने कहा कि ‘मुनाफाखोर’ सरकार 26 रूपए की खरीद का पेट्रोल जनता को 60 रुपये प्रति लीटर बेच रही है.

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘दामों में वृद्धि सर्वथा अनुचित है. यह अपने आप में एक रिकार्ड है कि पिछले छह महीनों में इस सरकार ने छह बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए हैं. इस दौरान लगभग साढ़े आठ रूपये पेट्रोल के दाम बढ़े हैं जिससे सीधे तौर पर आम आदमी आहत हुआ है.’ उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने से सभी वस्तुओं के मूल्य बढ़ते हैं और इससे आम आदमी की परेशानी कई गुना बढ़ जाती है.

Advertisement

जावेडकर ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि एक ओर वह मुद्रा स्फीति में सात प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा करती है तो दूसरी ओर पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर तीन रुपये के इजाफे की.

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोत्तरी की दुहाई देकर सरकार पेट्रोल के दाम बढ़ाती है लेकिन ‘यह सफेद झूठ है. क्योंकि सरकार को एक लीटर पेट्रोल महज 26 रूपए का पड़ता है जबकि वह उसे लोगों को 60 रूपए प्रति लीटर बेच रही है. व्यापारी तक इतना मुनाफा नहीं कमाते.’

Advertisement
Advertisement