बैडमिंडन खिल़ाडी ज्वाला गुट्टा ने महिला युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उन्हें और उनकी साथी खिल़ाडी की उपेक्षा करने पर भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष वी. के. वर्मा की आलोचना की है.
ज्वाला और उनकी साथी खिल़ाडी अश्विन ने राष्ट्रमंडल खेलों की महिला युगल स्पर्धा के फाइनल में सिंगापुर की सारी शांति मुलिया और याओ ली को 21-16, 21-19 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है.
ज्वाला ने कहा कि जिस एक चीज से मैं खुश नहीं हूं वह है हमारे संघ प्रमुख (वी. के. वर्मा) का जीत के बाद हमें बधाई न देना. हमारे अध्यक्ष जो मैच के दौरान पूरे समय बैठे और मैच देखा लेकिन हमें बधाई देने नहीं आए.
ज्वाला ने कहा कि संघ के काम करने के तरीके से मैं खुश नहीं हूं. आने वाले सालों में इन चीजों में बदलाव देखना पसंद करूंगी.