पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम और ‘द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट’ के महानिदेशक आर के पचौरी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जलवायु परिवर्तन पर लिखी गई एक पुस्तक का विमोचन किया.
मोदी की इस पुस्तक का नाम ‘कनविनिएंट ऐक्शन- गुजरात्स रिसपान्स टू चैलेंजेज ऑफ क्लाइमेट चेंज’ है. अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति अल गोर के बाद मोदी दूसरे ऐसे राजनेता बन गए हैं, जिन्होंने जलवायु परिवर्तन पर किताब लिखी है.
इस समारोह में मोदी ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि प्रकृति और मानव एक दूसरे के पूरक हैं. हमारे वेदों में भी कहा गया है कि प्रकृति अगर मां है तो मनुष्य उसका बेटा है.’