भ्रष्टाचार पर अंकुश लागने के कदमों पर बढ़ती चर्चा के बीच पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा कि यदि बच्चे अपने माता-पिता की आय के स्रोत के बारे में सवाल करने की हिम्मत करने लगें और भ्रष्ट साधनों से हासिल वाहनों में यात्रा करने से इनकार कर दें तो कुछ ही समय में भारत धीरे-धीरे भ्रष्टाचार मुक्त देश बन जाएगा.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
छात्रों के साथ चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में कलाम ने एक सर्वेक्षण का हवाला दिया और कहा कि भारत में एक अरब आबादी है जो 20 करोड़ घरों में रहती है इस हिसाब से प्रत्येक मकान में पांच सदस्यों का परिवार माता-पिता तथा बच्चे रहते हैं.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
उन्होंने कहा, ‘सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि 30 प्रतिशत मकान भ्रष्ट साधनों के जरिए अर्जित किए गए.’ कलाम ने बच्चों से कहा कि उनमें अपने माता-पिता की आय के स्रोत के बारे में सवाल करने का साहस होना चाहिए और उन्हें ‘भ्रष्ट धन’ से खरीदी गई कार में सफर करने से इनकार कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार मिटाने का एक समाधान हो सकता है.