दिल्ली जा रही कालका मेल के रविवार को पटरी से उतरने से हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 68 हो गई है. जबकि घायलों की संख्या 300 से ज्यादा है. अब तक ट्रेन के ड्राइवर को कोई पता नहीं चला है जबकि बचावकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के डिब्बों से स्वीडन के एक नागरिक समेत 25 और लोगों के शव निकाले हैं. दुर्घटना के बाद रेलवे ने कानपुर, इलाहाबाद, कोलकाता समेत कुछ और जगहों पर भी हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं जो निम्नलिखित हैं.
कानपुर: 0512-2323015, 2323016
इलाहाबाद: 0532-2407353, 2408128
कोलकाता: 033-26413660
चुनार: 05443- 222137, 222487
मिर्जापुर: 05442- 222095, 220096, 220097