scorecardresearch
 

सुरेश कलमाडी और ललित भनोट सीडब्‍ल्‍यूजी कमिटी से बर्खास्‍त

विवादों में घिरे सुरेश कलमाड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भ्रष्टाचार के आरोपों की निष्पक्ष जांच के हित में आयोजन समिति से बर्खास्‍त कर दिया गया. इस तरह से घोटाले और विवादों से भरे उनके कार्यकाल का अनौपचारिक अंत भी हो गया.

Advertisement
X
Suresh kalmadi
Suresh kalmadi

Advertisement

विवादों में घिरे सुरेश कलमाडी को राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भ्रष्टाचार के आरोपों की निष्पक्ष जांच के हित में आयोजन समिति से बर्खास्‍त कर दिया गया. इस तरह से घोटाले और विवादों से भरे उनके कार्यकाल का अनौपचारिक अंत भी हो गया.

कलमाडी के करीबी साथी ललित भनोट को भी तुरंत प्रभाव से आयोजन समिति के महासचिव पद से हटा दिया गया. तीन महीने पहले राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किया गया था लेकिन इसका आयोजन विवादों से भरा रहा.

इन दो शीर्ष अधिकारियों को हटाने का फैसला नये खेल मंत्री अजय माकन ने अटार्नी जनरल से कानूनी सलाह लेने के बाद किया. माकन को अभी मंत्रालय का कार्यभार संभाले केवल पांच दिन हुए हैं.

माकन ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन और संस्था में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों की सीबीआई की मौजूदा जांच के संदर्भ में कलमाडी और भनोट दोनों को हटाया गया है.

Advertisement

माकन ने कहा, ‘सीबीआई की चिंताओं और निष्पक्ष तथा बेरोकटोक जांच के हित में कलमाडी को तुरंत प्रभाव से राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति और कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला किया गया है.’ उन्होंने कहा कि कलमाडी को आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया जो आयोजन समिति के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी हैं.{mospagebreak}

माकन ने कहा कि ललित भनोट को तुरंत प्रभाव से आयोजन समिति के महासचिव पद और आयोजन समिति के कार्यकारी बोर्ड में महासचिव के पद से हटाने का फैसला किया गया. साथ ही अगले आदेश तक कार्यभार जरनैल सिंह को सौंपने का निर्देश दिया गया है. कलमाडी और भनोट दोनों ने टूर्नामेंट के दौरान घोटालों के खुलासे के बाद इस्तीफा देने से इंकार कर दिया था और कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया.

यह पूछने पर कि क्या कलमाडी को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया जायेगा तो माकन ने कहा, ‘हमने अटार्नी जनरल से कानूनी सलाह ली है और हमें जब भी, जहां भी जरूरत होगी हम कानूनी राय लेंगे. हम कानूनी सलाह लेने के बाद ही कार्रवाई करेंगे.’ माकन ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से अटार्नी जनरल से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘पिछले दो दिन में अटार्नी जनरल से कई चर्चायें करने के बाद हमने यह फैसला किया है. आज सुबह भी हमने अटार्नी जनरल से बात की और उन्होंने हमें सलाह दी कि हम बर्खास्‍तगी की प्रक्रिया जारी रख सकते हैं . इसके मुताबिक ही हमने दोनों अधिकारियों को हटा दिया.’

माकन ने कहा, ‘सीबीआई ने इन खेलों से जुड़े कलमाडी और अन्य अधिकारियों को हटाने के लिये कहा था. सीबीआई ने जांच के दौरान कलमाडी के खिलाफ कुछ कड़ी टिप्पणियां की हैं.’ कलमाडी की अगुवाई वाली आयोजन समिति पर आस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश कंपनियों ने भी तीन से 14 अक्तूबर के दौरान खेलों को दी गयी उनकी सेवओं के लिये भुगतान में देरी के आरोप लगाये हैं.{mospagebreak}

माकन ने भुगतान के विवाद को निपटाने और सभी वैध बिल को मंजूरी देने की बात सुनिश्चित करने के लिये आयोजन समिति में शामिल सरकारी अधिकारियों को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘हमने आयोजन समिति के अधिकारियों को राष्ट्रमंडल खेलों के लिये शामिल की गयी विदेशी कंपनियों का बकाया भुगतान देने को कहा है. हमने उन्हें खातों को सत्यापित करने और वैध भुगतान करने को कहा है.’ घोटालों से घिरे खेलों के समाप्त होने के तुरंत बाद ही केंद्रीय सतर्कता आयोग और सीबीआई ने राष्ट्रमंडल खेलों की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिये वी के शुंगलु की अगुवाई वाली उच्च स्तरीय समिति का गठन किया और उन्हें तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा.

अब तक सीबीआई ने कलमाडी के कुछ करीबी साथियों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्रों और कुछ अनुबंधों के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के लिये चार प्राथमिकी दर्ज की हैं.

सीबीआई ने कलमाडी और भनोट से भी पूछताछ की और साथ ही जांच के संबंध में उनके कार्यालय और निवास पर छापे मारे थे.

Advertisement
Advertisement