scorecardresearch
 

कलमाड़ी के घर बहुत देरी से पड़ा छापा: भाजपा

राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के आवासों पर सीबीआई के छापों को भाजपा ने ‘बहुत कम, बहुत देरी से’ की संज्ञा दी और सरकार पर घोटाले में शामिल वास्तविक अपराधियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के आवासों पर सीबीआई के छापों को भाजपा ने ‘बहुत कम, बहुत देरी से’ की संज्ञा दी और सरकार पर घोटाले में शामिल वास्तविक अपराधियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा, ‘छापे बहुत कम, बहुत देरी से मारे गये हैं. भाजपा इस पूरे घटनाक्रम पर यही सोचती है.’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा, ‘देरी से मारे गये छापों से बहुत खुश नहीं हैं लेकिन एक त्वरित, निष्पक्ष जांच व प्रधानमंत्री के वादे के मुताबिक अपराधियों को पकड़ने की उम्मीद जरूर करती है.’

उन्होंने कहा, ‘इतनी देरी क्यों, इतने सारे दस्तावेजों की जानबूझकर हेरफेर क्यों होने दी गयी. मुझे लगता है कि इसका स्पष्टीकरण जरूरी है. कलमाड़ी, जो कि देश के लिए कलंक बन गये हैं, उनके आवासों पर छापे में इतनी देरी हुई. यह बहुत दुखद स्थिति है.’

Advertisement

प्रसाद ने कहा, ‘जनता के धन को लूटने की तुरंत मंजूरी देने वाले लोगों समेत किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाना चाहिए.’ भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता तरुण विजय ने भी छापों को देरी से की गयी कार्रवाई बताते हुए कहा कि इन छापों ने जवाब से ज्यादा सवाल खड़े कर दिये हैं.

उन्होंने कांग्रेस पर सीबीआई को अपने राजनीतिक हितों के लिए ‘राजनीतिक उपकरण’ की तरह इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने यह सवाल भी किया कि सीबीआई या सरकार ने पिछले तीन साल में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा के खिलाफ 2जी मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. राजा आज सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए.

Advertisement
Advertisement