राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भारी अनियमितता के आरोपों से घिरे आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने 28 दिन की छह विदेश यात्राओं पर करीब 18 लाख रुपये खर्च किए. हालांकि इस राशि में यात्रा एवं अन्य भत्ते शामिल नहीं है.
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के आरटीआई प्रकोष्ठ के अधिकारी वाई डी मेहता ने यह जानकारी दी. हालांकि उन्होंने मांगी गई अधिकांश जानकारी देना यह कह कर टाल दिया कि ‘वांछित सूचना समिति के वित्त एवं लेखा विभाग के पास उपलब्ध नहीं है. लेखा विभाग के पास व्यक्तिगत तौर पर यात्रा भत्ते का ब्यौरा रखने की कोई व्यवस्था नहीं है.’
कलमाड़ी को विदेश यात्रा के दौरान एयर इंडिया ने भी उपकृत किया.लंदन में छह से 10 जून 2010 तक राष्ट्रमंडल खेल फेडेरेशन की खेल समिति और कार्यकारी बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने गए कलमाड़ी की हवाई यात्रा का खर्च एयर इंडिया ने वहन किया. हालांकि लंदन में होटल में रूकने का खर्च 1183 पौंड (करीब 85,176 रुपये) आया.{mospagebreak}
सूचना के अधिकार (आरटीआई कानून) के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रमंडल खेल के संबंध में केंद्र सरकार ने आयोजन समिति को 1,620 करोड़ रुपये आवंटित किये, जबकि 30 सितंबर 2010 तक इस निधि में से 1404.5 करोड़ रुपये ही खर्च हुए. यह पूछे जाने पर कि सुरेश कलमाडी के वेतन, भत्तों एवं यात्रा के दौरान पिछले पांच वर्ष में कितना खर्च किया गया तथा कितने लोगों को बाहर से लिया गया, समिति ने कहा कि कलमाड़ी को अध्यक्ष के तौर पर कोई वेतन नहीं दिया जाता था.
सामिति के पास इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि राष्ट्रमंडल खेल के आयोजन के सिलसिले में बाहर से कितनी संख्या में और किन-किन लोगों को लिया गया और इस संबंध में क्या कोई विज्ञापन जारी किया गया.
आरटीआई के तहत हिसार स्थित कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति से अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के वेतन भत्ते पर पिछले पांच वर्ष के दौरान खर्च के साथ किराये पर ली गई या खरीदी गई वस्तुओं के साथ आयोजन में कुल खर्च का भी ब्यौरा मांगा था.
आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार, श्रीलंका के कोलंबो में चार से 10 नवम्बर 2007 तक आयोजित राष्ट्रमंडल खेल फेडरेशन महासभा की बैठक में हिस्सा लेने गए कलमाड़ी की हवाई यात्रा का खर्च 49,480 रुपये और होटल में ठहरने का खर्च 1170 डॉलर (करीब 51,480 रुपये) आया.{mospagebreak}
कनाडा के ओटावा में 28 से 31 मई 2008 तक आयोजित राष्ट्रमंडल खेल फेडेरेशन के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने गए कलमाड़ी की हवाई यात्रा का खर्च 2,84,777 रुपये आया जबकि होटल में रूकने का खर्च 1404 डॉलर (करीब 61,776 रुपये) आया.
ग्रीस के एथेंस में दो से छह जून 2008 तक खेल सहमति कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए सुरेश कलमाड़ी की हवाई यात्रा का खर्च 2,17,858 रुपये आया जबकि होटल में रूकने का खर्च 1060 डॉलर (करीब 46,640 रूपये) आया.
जाम्बिया में 15 से 21नवम्बर तक राष्ट्रमंडल खेल फेडरेशन की महासभा में भाग लेने गए कलमाड़ी की हवाई यात्रा का खर्च 2,35,739 रुपये आया जबकि होटल में ठहरने का खर्च 1535 डॉलर (करीब 67,540 रुपये) आया.
पोर्ट ऑफ स्पेन में 26 से 29 नवम्बर तक राष्ट्रमंडल खेल में शामिल देशों के सरकारी प्रमुखों की बैठक में भाग लेने गए कलमाड़ी की हवाई यात्रा का खर्च 4,80,000 रुपये आया जबकि होटल में रूकने का खर्च 4400 डॉलर (करीब 1,93,600 रुपये) आया.
गौरतलब है कि तीन से 14 अक्तूबर 2010 तक आयोजित राष्ट्रमंडल खेल के संबंध में खेल आयोजन समिति को प्रारंभ में 767 करोड़ रुपये आवंटित किये गए थे, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1,620 करोड़ रुपये कर दिया गया था. खेल आयोजन में अनियमितता के सिलसिले में अभी तक समिति के दो अधिकारी टी एस दरबारी और संजय महेंद्रू को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.