scorecardresearch
 

जमानत पर फैसले से पहले गर्मी से परेशान हुई कनिमोझी

2जी स्पेक्ट्रम मामले में जमानत को लेकर शुक्रवार को आने वाले फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रही द्रमुक सांसद कनिमोझी भी राजधानी दिल्ली की गर्मी से बेहाल हो गई और गुरुवार को उन्होंने दिल्ली की एक अदालत में स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की जिस पर अदालत ने उन्हें अस्थायी तौर पर सुनवायी के दौरान उपस्थित रहने से छूट दे दी.

Advertisement
X
द्रमुक सांसद कनिमोझी
द्रमुक सांसद कनिमोझी

2जी स्पेक्ट्रम मामले में जमानत को लेकर शुक्रवार को आने वाले फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रही द्रमुक सांसद कनिमोझी भी राजधानी दिल्ली की गर्मी से बेहाल हो गई और गुरुवार को उन्होंने दिल्ली की एक अदालत में स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की जिस पर अदालत ने उन्हें अस्थायी तौर पर सुनवायी के दौरान उपस्थित रहने से छूट दे दी.

Advertisement

अदालत में मामले की सुनवाई शुरू होते ही कनिमोझी ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी से चिकित्सकीय आधार पर सुनवाई के दौरान स्वयं को उपस्थिति से छूट प्रदान करने का अनुरोध किया.

कनिमोझी को दोपहर भोजन की छुट्टी तक अदालत छोड़ने की इजाजत दी गई. उनके वकील ने कहा कि उनकी मुवक्किल को पेट दर्द है. वकील ने न्यायाधीश से कनिमोझी को दोपहर भोजन की छुट्टी तक व्यक्तिगत पेशी से छूट देने के लिए मौखिक अनुरोध किया.

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की पुत्री 43 वर्षीय कनिमोझी अपराह्न दो बजे अपने पति अरविंदन के साथ अदालत पहुंची. जब संवाददाताओं ने पूछा कि अब वह कैसा महसूस कर रही हैं, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं अब ठीक हूं.’ अदालत के अंदर वह अपना सिर नीचे करके बैठी रहीं. उन्हें अधिकतर समय अपना सिर दीवार के सहारे रखे देखा गया.

Advertisement
Advertisement