scorecardresearch
 

तिहाड़ में मोमबत्ती बनाना सीख रही हैं कनिमोझी

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले की आरोपी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) की सांसद कनिमोझी दिल्ली की तिहाड़ जेल में इन दिनों मोमबत्ती बनाना सीख रही हैं.

Advertisement
X
कनिमोझी
कनिमोझी

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले की आरोपी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) की सांसद कनिमोझी दिल्ली की तिहाड़ जेल में इन दिनों मोमबत्ती बनाना सीख रही हैं.

Advertisement

तिहाड़ जेल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक महीने से अधिक का वक्त कनिमोझी जेल में बिता चुकी हैं. वह अपना समय बिताने के लिए मोमबत्ती बनाने में रुचि ले रही हैं.

तिहाड़ जेल में मोमबत्ती बनाना यहां के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शामिल है. जेल में ऐसे कई हुनर सिखाए जाते हैं ताकि कैदी बाहर की दुनिया से संपर्क में रह सकें और अपने कार्य-कौशल को बढ़ा सकें.

कनिमोझी और कलेंगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार को 20 मई को तिहाड़ जेल भेजा गया था. सीबीआई की विशेष अदालत ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जेल के सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा सदस्य कनिमोझी किताबें पढ़कर भी अपना वक्त गुजारती हैं. साहित्य से उनका जुड़ाव पहले से है.

Advertisement
Advertisement