scorecardresearch
 

कन्नौज लोकसभा उपचुनाव 24 जून को

कन्नौज लोकसभा सीट के लिये उपचुनाव 24 जून को कराने की चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी गई है. यह सीट समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद दिये इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी.

Advertisement
X

कन्नौज लोकसभा सीट के लिये उपचुनाव 24 जून को कराने की चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी गई है. यह सीट समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद दिये इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी.

Advertisement

चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि 24 जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चुनाव कराये जायेंगे और मतों की गणना 27 जून को होगी.

आयोग ने कहा कि चुनावों के लिये अधिसूचना 30 मई को जारी की जायेगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह जून होगी. अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और नाम वापसी की आखिरी तारीख नौ जून होगी.

अधिसूचना जारी होने के साथ ही उन सभी जिलों या जिलों के उन हिस्सों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी, जहां 24 जून को चुनाव होने हैं.

Advertisement
Advertisement