कन्नौज लोकसभा सीट के लिये उपचुनाव 24 जून को कराने की चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी गई है. यह सीट समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद दिये इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी.
चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि 24 जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चुनाव कराये जायेंगे और मतों की गणना 27 जून को होगी.
आयोग ने कहा कि चुनावों के लिये अधिसूचना 30 मई को जारी की जायेगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह जून होगी. अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और नाम वापसी की आखिरी तारीख नौ जून होगी.
अधिसूचना जारी होने के साथ ही उन सभी जिलों या जिलों के उन हिस्सों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी, जहां 24 जून को चुनाव होने हैं.