scorecardresearch
 

कानपुर: ब्‍लड बैंक पर लगा खूनचोरी का आरोप

मौत से जूझ रहे मरीज के लिए संजीवनी माना जाता है ब्लड बैंक. लेकिन कानपुर में एक ब्लड बैंक में जहर बन चुका खून जब्त किया गया है. यहां खून की होती थी चोरी और इससे खून भी हो जाता था खराब.

Advertisement
X

Advertisement

मौत से जूझ रहे मरीज के लिए संजीवनी माना जाता है ब्लड बैंक. लेकिन कानपुर में एक ब्लड बैंक में जहर बन चुका खून जब्त किया गया है. यहां खून की होती थी चोरी और इससे खून भी हो जाता था खराब.

कमाई के लिए कानपुर के शास्त्रीनगर का ये सीएल मेमोरियल नर्सिंग होम बन गया खूनचोर यहां डोनर से निकाल लिया जाता था दो सौ एमएल ज्यादा खून.

छापेमारी में यहां पर 300 एमएल की थैली में मिला 500 एमएल खून. जबकि इसे सुरक्षित ऱखने वाला फ्रीजर भी खराब पड़ा था.

विभाग के मुताबिक ब्लड बैंक पर डोनर को धोखा देने का शक तो है ही. इस चोरी से थैली में प्रेजर्वेटिव कम हो जाता था और खून खराब हो जाता था. बावजूद इसके ब्लड बैंक का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था.

Advertisement

हैरानी की बात ये है कि इस ब्लड बैंक को विभाग पहले भी सील कर चुका है. तब थैलियों में गलत ग्रुप का खून रखा पाया गया था. अब जांच इस बात की भी होगी कि नर्सिंग होम ने अपना धंधा फिर कैसे शुरू कर लिया.

Advertisement
Advertisement