केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने लोकपाल बिल पर बनी कमेटी के सिविल सोसायटी के सदस्यों को आड़े हाथों लिया है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि 30 जून तक लोकपाल बिल का मसौदा तैयार हो जाएगा.
कपिल सिब्बल ने कहा कि लोकपाल बिल पर बनी कमेटी की अगली बैठक 15 जून को होगी. उन्होंने आगाह किया कि सिविल सोसायटी के सदस्यों को सरकार जैसी ही गंभीरता दिखानी चाहिए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिविल सोसायटी के सदस्यों की निंदा करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि अन्ना हजारे की टीम गंभीर नहीं है. कपिल सिब्बल ने कहा कि सिविल सोसायटी के सदस्य सरकार को 'धोखेबाज' और 'षड्यंत्रकारी' बता रहे हैं.
कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार 'धोखेबाज' नहीं है. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे की भाषा सरकार के लिए किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है. बहरहाल देश का सियासी पारा और ऊपर चढ़ता जा रहा है.