भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिये ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भारतीय टीम से बाहर करने के फैसले को सही ठहराया.
कपिल ने दिलीप सरदेसाई स्मृति व्याख्यान के मौके पर कहा, ‘देश के हित में इसमें कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं है. यदि उसे बाहर किया गया है तो यह टीम के हित में ही होगा.’
उन्होंने कहा, ‘यदि हरभजन सरीखा कोई स्पिनर बाहर होता है तो बुरा लगता है. लेकिन यदि उसका बाहर होना टीम के हित में है तो मैं खुश हूं. मैं चयनकर्ताओं के खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा.’ कपिल ने आइपीएल के प्रदर्शन के आधार पर युवा राहुल शर्मा को टीम में शामिल किये जाने के फैसले को सही ठहराया.
उन्होंने कहा, ‘आईपीएल देश के क्रिकेट का हिस्सा है. आईपीएल और आईसीएल से क्रिकेटर निकलते हैं. आईपीएल के बिना युसूफ पठान जैसे खिलाड़ी कहां से मिलते.’
अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने दो अप्रैल को विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम को इसका जश्न मनाने के लिये अधिक समय नहीं देने और देश का प्रतिनिधित्व करने की तुलना में आईपीएल में खेलने के लिये अधिक धनराशि देने पर क्रिकेट बोर्ड की खिंचाई की.
पूर्व कप्तान ने कहा, ‘खिलाड़ियों को विश्व कप में अपनी जीत का जश्न मनाने का मौका ही नहीं मिला. उन्होंने तीन साल इसके लिये कड़ी मेहनत की. उन्हें केवल चार दिन का समय मिला. उन्हें इस जीत का जश्न मनाने के लिये अधिक समय दिया जाना चाहिए था.’