scorecardresearch
 

अपराध साबित होने पर ही हटाएंगे रेडडी बंधुओं को: येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अवैध खनन विवाद से जुड़े रेडडी बंधुओं को फिलहाल अपने मंत्रालय से निकालने से यह कहकर इनकार कर दिया कि आरोप साबित हो जाने पर ही वह इस बारे में विचार करेंगे.

Advertisement
X

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अवैध खनन विवाद से जुड़े रेडडी बंधुओं को फिलहाल अपने मंत्रालय से निकालने से यह कहकर इनकार कर दिया कि आरोप साबित हो जाने पर ही वह इस बारे में विचार करेंगे.

Advertisement

गृह मंत्री पी चिदंबरम से यहां मिलने के बाद येदियुरप्पा ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘किसी मंत्री के खिलाफ कोई आरोप नहीं है, लेकिन अगर कोई आरोप है तो मैं उन्हें 24 घंटे के अंदर निकाल दूंगा.’’ उन्होंने कहा कि रेडडी बंधुओं, पर्यटन मंत्री जी जनार्दन रेडडी और राजस्व मंत्री जी करुणाकरन रेडडी के खिलाफ कांग्रेस और जद-एस जैसे विपक्षी दल राजनीतिक बैर के चलते प्रचार कर रहे हैं.

यह पूछे जाने पर कि उनकी सरकार अवैध खनन जैसे आरोपों की सीबीआई से जांच कराने में क्यों कतरा रही है, येदियुरप्पा ने कहा लोकायुक्ता को सभी शक्तियां प्राप्त हैं और वह जांच में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और यहां तक कि केन्द्रीय एजेंसियों की मदद ले सकते हैं.{mospagebreak}उन्होंने कहा, ‘‘वह (लोकायुक्त) खनन मामले की जांच कर रहे हैं. जितना जल्दी संभव होगा हम 2002 के बाद के सभी मामले उन्हें सौंपने जा रहे हैं. जल्द ही सचाई सामने आ जाएगी और जो भी दोषी होगा हम उसे सज़ा देंगे.’’

Advertisement

चिदंबरम से भेंट के बारे में येदियुरप्पा ने कहा कि उनके साथ अवैध खनन, लोकायुक्त संतोष हेगड़े के इस्तीफे और बाद में उसे वापस लिए जाने तथा राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने का एक ही उपाय है कि लौह अयस्क का निर्यात प्रतिबंधित कर दिया जाए.

Advertisement
Advertisement