कर्नाटक के राज्यपाल एचआर भारद्वाज ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को 14 अक्टूबर को फिर से विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा है.
राज्यपाल ने कहा है कि सोमवार का विश्वासमत प्रस्ताव वाजिब नहीं था और इससे राज्य की बीजेपी सरकार का बहुमत साबित नहीं होता है. दूसरी ओर येदियुरप्पा ने राज्यपाल के इस फैसले के बारे में कहा है कि वह इससे नाखुश हैं. हालांकि उन्होंने 14 अक्टूबर को दोबारा बहुमत साबित करने पर हामी भर दी है.
राज्यपाल ने सोमवार को इस आधार पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी कि सदन में हासिल किया गया विश्वासमत ‘असंवैधानिक’ था. माना जाता है कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से अपने पत्र में यह कहा है कि वह उन्हें 14 अक्टूबर को बहुमत साबित करने के लिए एक और मौका देने को तैयार हैं.