भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडु ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार को अस्थिर करने की कहानी दिल्ली में लिखी गयी है, यहां राजभवन से राज्यपाल के माध्यम से सिर्फ उसका कार्यान्वयन हो रहा है.
राज्यपाल को वापस बुलाने की अपनी पार्टी की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि राज्यपाल की भूमिका और कामकाज पर देश व्यापी चर्चा की आवश्यकता है.
नायडु ने कर्नाटक के राज्यपाल पर विपक्षी दल की तरह काम करने का आरोप लगाया. राज्यपाल ने जिस दिन से कार्यभार संभाला है, उस दिन से वह कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने में जुटे हैं और इस संस्था का मजाक बना रहे हैं.
नायडु ने संवाददाताओं से कहा कि भारद्वाज को अपने अलोकतांत्रिक कार्रवाई के लिए जल्द से जल्द इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बैंगलोर स्थित राजभवन राजनीतिक गतिविधियों और षड्यंत्रों का केन्द्र बन गया है.