scorecardresearch
 

भूमि घोटाले में कर्नाटक के मंत्री का इस्तीफा

कर्नाटक के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के. सुब्रमण्य नायडू ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इससे एक दिन पहले ही लोकायुक्त ने कथित भूमि घोटाले के सिलसिले में नायडू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

Advertisement
X

Advertisement

कर्नाटक के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के. सुब्रमण्य नायडू ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इससे एक दिन पहले ही लोकायुक्त ने कथित भूमि घोटाले के सिलसिले में नायडू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा, ‘लोकायुक्त की जांच को निष्पक्ष बनाने के लिए नायडू ने मंत्री पद से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. मंजूरी के लिए मैंने इसे राज्यपाल एच आर भारद्वाज के पास भेज दिया है.’ लोकायुक्त ने गुरवार को ही नायडू और नौ अन्य के खिलाफ कर्नाटक औद्योगिक विकास बोर्ड के लिए जमीन खरीदने और अर्जित भूमि के मुआवजे में कथित अनियमितता के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें नायडू के पुत्र जगदीश भी शामिल हैं।

कर्नाटक में इस वर्ष मंत्री पद छोड़ने वाले नायडू मंत्रिमंडल के तीसरे मंत्री हैं. उनसे पहले एच हलप्पा ने अपने खिलाफ बलात्कार के आरोपों के कारण इस्तीफा दिया था. इसी तरह आर रामचंद्र गौड़ा ने भर्ती घोटाले के संबंध में आरोपों की वजह से पद छोड़ा था.

Advertisement
Advertisement