scorecardresearch
 

कर्नाटक ने की कृष्णा जल विवाद पंचाट की सराहना

कर्नाटक ने बृहस्‍पतिवार को जल बंटवारे के संबंध में कृष्णा जल विवाद पंचाट के आदेश की सराहना की और इसे राज्य के लोगों के लिए ‘नए साल का तोहफा’ करार दिया जिसमें लंबे समय से चली आ रही मांग को मान लिया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

कर्नाटक ने बृहस्‍पतिवार को जल बंटवारे के संबंध में कृष्णा जल विवाद पंचाट के आदेश की सराहना की और इसे राज्य के लोगों के लिए ‘नए साल का तोहफा’ करार दिया जिसमें लंबे समय से चली आ रही मांग को मान लिया गया है.

कानून मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा कि इस तोहफे ने बीजापुर जिले में नदी पर बने अलमाटी बांध की उंचाई 519 मीटर से 524 मीटर करने की बड़ी मांग को पूरा कर दिया है.

पंचाट के फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने कहा, ‘न्यायमूर्ति बृजेश कुमार ने लंबे समय से चली आ रही हमारी मांग को पूरा कर दिया है.’ उन्होंने कहा कि अतिरिक्त कृष्णा जल का 177 टीएमसी फुट पानी कर्नाटक को दिया गया है जबकि आंध्र प्रदेश को 181 टीएमसी फुट पानी दिया गया है. ये दोनों राज्य महाराष्ट्र के साथ हिस्सेदार हैं.

Advertisement

सुरेश कुमार ने कहा कि राज्य को पंचाट के इस आदेश का सम्मान करने में कोई कठिनाई नहीं होगी कि हर साल जून-जुलाई के दौरान आठ-दस टीएमसी फुट पानी आंध्र प्रदेश के लिए जारी किया जाए.

Advertisement
Advertisement