scorecardresearch
 

बेटी कनिमोझी से मिलकर फफक कर रो पड़े करुणानिधि

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में गिरफ्तार अपनी बेटी कनिमोझी से तिहाड़ जेल में मिले तब दोनों ही फूटफूट कर रोने लगे.

Advertisement
X
एम करुणानिधि
एम करुणानिधि

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में गिरफ्तार अपनी बेटी कनिमोझी से तिहाड़ जेल में मिले तब दोनों ही फूटफूट कर रोने लगे.

Advertisement

इस भावुक भेंट के एक दिन बाद शांत कनिमोझी ने कहा, ‘हम फफक पड़े.’ शुक्रवार से जेल में बंद द्रमुक सांसद कनिमोझी ने कहा, ‘पिताजी बहुत ही परेशान थे. यह बहुत ही दुख की बात है कि उन्हें इस उम्र में ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ा.’

मंगलवार को अदालत में अपने सौतेले भाई स्टालिन से भेंट करने वाली कनिमोई ने उनसे करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में पूछा. करुणानिधि शाम में चेन्नई चले गए. कनिमोई ने कहा, ‘वह (पिताजी) बहुत ही चिंतिंत थे और उनका वजन भी घट गया है.’ शुक्रवार को कनिमोझी को गिरफ्तार किए जाने के तुरंत बाद करुणानिधि ने कहा था कि वह दुखी हैं और उनकी बेटी निर्दोष है.

Advertisement
Advertisement