द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि 2-जी घोटाले के सिलिसिले में तिहाड़ जेल में बंद अपनी बेटी कनिमोझी से मिलने सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे. वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नहीं मिलेंगे.
करुणानिधि ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं सोमवार को अपनी बेटी से मिलने दिल्ली जा रहा हूं.’ सोनिया से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसका मौका मिलेगा.’उनकी पार्टी द्वारा वर्ष 2004 में कांग्रेस से गठबंधन करने के बाद से वह हर बार दिल्ली आने पर सोनिया गांधी से मिलते रहे हैं.
करुणानिधि के कल सुबह दिल्ली आने और कल ही शाम लौट जाने की संभावना है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह कनिमोई से जेल में मिलेंगे या अदालत में. कल उनकी पत्नी रजाति अम्मल अदालत में कनिमोई से मिलीं थीं.
द्रमुक प्रमुख ने कल पार्टी सदस्यों को लिखे पत्र में कहा था कि उनकी पुत्री का एकमात्र अपराध यह था कि वह ‘कलेंगनर टीवी’ की हिस्सेदार थीं. उन्होंने कहा, ‘यह गिरफ्तारी द्रमुक और मेरे परिवार से कन्याकुमारी से हिमालय तक लिया गया बदला है.’ हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘अंतिम युद्ध’ में उन्हीं की जीत होगी.
उन्होंने कहा कि उन्होंने ही कनिमोई को कलेंगनर टीवी में हिस्सेदार बनने का सुझाव दिया था. यह हिस्सेदारी सन टेलीविजन नेटवर्क से आए उस धन के माध्यम से की गयी थी जो अक्तूबर 2005 में उनकी पत्नी दयालु अम्माल ने अपनी हिस्सेदारी बेचकर प्राप्त किए थे. दयालु ने यह हिस्सेदारी 100 करोड़ रुपये में बेची थी.