scorecardresearch
 

करुणानिधि ने तिहाड़ में कनिमोझी से की मुलाकात

डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि ने शनिवार शाम अपनी बेटी कनिमोझी से दिल्ली के तिहाड़ जेल में मुलाकात की. कनिमोझी 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में जेल में हैं.

Advertisement
X
2जी घोटाले के आरोपी
2जी घोटाले के आरोपी

डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि ने शनिवार शाम अपनी बेटी कनिमोझी से दिल्ली के तिहाड़ जेल में मुलाकात की. कनिमोझी 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में जेल में हैं.

Advertisement

करुणानिधि के साथ उनकी पत्नी राजाथी अम्माल और डीएमके नेता टीआर बालू भी थे. करुणानिधि गेट नवंबर तीन के जरिये कार में करीब शाम पौने पांच बजे जेल परिसर में दाखिल हुए. 21 मई को कनिमोझी को तिहाड़ में भेजे जाने के बाद यह उनका तीसरा मुलाकात है.

दिल्ली की एक आदालत ने स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में कनिमोई और 16 अन्य के खिलाफ प्रथम दृष्टया सबूत पाया और उनके खिलाफ आरोप तय किये.

तिहाड़ जेल के उप महानिरीक्षक आरएन शर्मा ने कहा, ‘‘ इन लोगों ने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बातचीत की. वे लोग वहां से शाम साढ़े पांच बजे निकले. उन लोगों ने सुबह कनिमोझी से मिलने की अनुमति मांगी थी. कनिमोझी जेल नंबर छह के महिला सेल में बंद हैं. हालांकि उनलोगों ने तीन व्यक्तियों के लिए मिलने की अनुमति मांगी थी, लेकिन करुणानिधि और उनकी पत्नी राजाथी अम्माल ही उनसे मिले.’’

Advertisement

जेल नंबर छह के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह अपने माता-पिता के साथ मिलने के दौरान कभी नहीं रोयी हैं. उन्हें समाचारपत्रों को पढ़ने के बाद यह जानकर दु:ख होता है कि वह जेल में अपने संबंधियों से मिलने के दौरान रो रही थीं. जेल में सबसे अधिक लोग उनसे मिलने आते हैं. उनके पति जी अरविंथन हमेशा उनसे मिलने आते रहते हैं.’’

Advertisement
Advertisement