scorecardresearch
 

करुणानिधि तिहाड़ में बेटी कनिमोझी से मिले

87 साल के द्रमुक अध्यक्ष सोमवार शाम 5: 30 बजे अपनी पत्नी राजाति अम्माल, द्रमुक संसदीय दल के नेता टीआर बालू और कनिमोझी के पति अरविंदन और नाती आदित्य के साथ तिहाड़ पहुंचे.

Advertisement
X
करुणानिधि
करुणानिधि

2जी स्पेक्ट्रम मामले में तिहाड़ जेल में बंद अपनी बेटी और द्रमुक सांसद कनिमोझी से द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने मुलाकात की और उनके साथ करीब आधे घंटे का समय गुजारा.

Advertisement

87 साल के द्रमुक अध्यक्ष सोमवार शाम 5: 30 बजे अपनी पत्नी राजाति अम्माल, द्रमुक संसदीय दल के नेता टीआर बालू और कनिमोझी के पति अरविंदन और नाती आदित्य के साथ तिहाड़ पहुंचे. करुणानिधि सुबह ही दिल्ली पहुंचे और जेल अधीक्षक के कार्यालय में कनिमोझी के साथ उन्होंने करीब आधा घंटा बिताया.

मुलाकात के बाद नीरज कुमार, डीजी (कारावास) तिहाड़ जेल ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘परिवार के सदस्य कनिमोझी के साथ करीब 30 मिनट तक रहे. हमलोग बैठक की निगरानी नहीं कर रहे थे.’’ जेल के अधिकारियों ने करुणानिधि और उनके परिवार के सदस्यों को चाय का प्रस्ताव दिया. सूत्रों ने बताया कि मुलाकात ‘बहुत भावुक’ थी और जेल के अधिकारियों ने इस दौरान दखल नहीं दिया.

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ने 2जी मामले में ही जेल में बंद अपने विश्वस्त सहयोगी और पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा और कलैंगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार से मुलाकात की  इस बैठक में करुणानिधि के परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे.

Advertisement

बेटी से मुलाकात के बाद शाम चेन्नई लौटने की योजना बना रहे करुणानिधि वापस अपने होटल लौट आए. बाद में केंद्रीय गृह मंत्री और तमिलनाडु से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने उनसे मुलाकात की. कुमार ने बताया कि जेल में उनकी उम्र का विचार कर उनके कार को जेल संख्या छह के प्रवेश तक आने की इजाजत दी गई. इस बाबत एक द्रमुक सांसद ने आग्रह किया था.

पिछले शुक्रवार को जेल भेजे जाने के बाद कनिमोझी और करुणानिधि की यह पहली मुलाकात थी और दोनों भावुक हो गए. राजाती शुक्रवार से हीं नई दिल्ली में हैं.

करुणानिधि के साथ पार्टी के कई सांसद जेल परिसर तक गए, लेकिन अधीक्षक के कार्यालय में दाखिल नहीं हुए. द्रमुक के वरिष्ठ नेताओं द्वारा ‘व्यक्तिगत दौरा’ करार दिए गए इस एक दिन के दौरे में करुणानिधि ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं की.

करुणानिधि जब भी दिल्ली आते हैं, वे सोनिया से मुलाकात करते हैं. 2004 में कांग्रेस से गठजोड़ के बाद यह क्रम अब तक जारी था. इससे पहले आंखों से ढुलकते आंसुओं के साथ केन्द्रीय मंत्री एमके अलागिरी की पत्नी कांति ने अदालत में अपनी ननद कनिमोझी से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया.

कांति सोमवार सुबह पहुंची और अपने पुत्र दुरई दयानिधि तथा अन्य के साथ पटियाला हाउस अदालत परिसर में सीबीआई की विशेष अदालत पहुंची. उन्होंने जेल भेजी गई कनिमोई से कुछ मिनट बात की. करुणानिधि की पत्नी राजाति अम्माल ने शनिवार को अदालत में कनीमोई से मुलाकात की थी. द्रमुक प्रमुख शुरू से कहते आ रहे हैं कि उनकी बेटी ‘निर्दोष’ है.

Advertisement

द्रमुक प्रमुख करुणानिधि ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में कनिमोझी का बचाव करते हुए कहा कि उसकी गलती सिर्फ इतनी है कि वह कलेंगनर टीवी में शेयर धारक है. करुणानिधि ने कहा, ‘‘यह गिरफ्तारी द्रमुक और कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक फैले मेरे परिवार के खिलाफ पुश्तैनी दुश्मनी निकालने जैसा है.’’ हालांकि उन्होंने कहा कि वह ‘अंतिम लड़ाई’ जीतने को लेकर आश्वस्त हैं.

करुणानिधि ने कहा कि उन्होंने कनिमोझी को कलेंगनर टीवी में शेयरधारक बनने के लिए कहा था. उनकी पत्नी दयालु अम्माल ने अक्टूबर 2005 में सन टेलीविजन नेटवर्क का अपना शेयर बेचकर 100 करोड़ रुपए जुटाए थे, कलेंगनर टीवी का शेयर उसी राशि से खरीदा गया.

करुणानिधि ने विस्तृत ब्योरा दिए बगैर बताया कि सन टीवी के शेयर बेचने से मिली राशि में से 22.5 करोड़ रुपए कर के तौर पर दे दिए गए जबकि बाकि का बंटवारा हो गया.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कनिमोझी को कहा था कि वह कलेंगनर टीवी की शेयर धारक बनने के लिए दो करोड़ रुपए की राशि का भुगतान करे. हालांकि उसकी इसमे दिलचस्पी नहीं थी, मगर उसने कलेंगनर टीवी में शेयरधारक बनने की मेरी सलाह स्वीकार कर ली. सिर्फ यह उसका अपराध है.’’

करुणानिधि ने कहा, ‘‘किसी भी शेयर धारक के लिए कंपनी के लाभ हानि में उसका भागीदार होना सामान्य बात है. मगर वह (शेयर धारक) उसके (कंपनी) रोजमर्रा के कामों के लिए जिम्मेदार नहीं होते हैं.’’

Advertisement
Advertisement