तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और कहा कि द्रमुक और कांग्रेस के बीच के संबंध बेहद प्रगाढ़ हैं.
राजभवन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आधे घंटे से अधिक समय तक मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह संबंध उतना ही मजबूत है, जितना आपके (मीडिया) और मेरे बीच.’’ यह पूछे जाने पर कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले का क्या दोनों पार्टियों के बीच संबंधों पर असर पड़ा है, उन्होंने इसका नकारात्मक उत्तर दिया.
संप्रग सरकार में द्रमुक के प्रतिनिधि ए राजा के दूरसंचार मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है.