scorecardresearch
 

कसाब की भी गिनती होगी जनगणना में

मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों में मौत की सजा पाने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब की गिनती भारत के 15वें राष्ट्रीय जनगणना में की जाएगी.

Advertisement
X
Azamal Kasab
Azamal Kasab

मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों में मौत की सजा पाने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब की गिनती भारत के 15वें राष्ट्रीय जनगणना में की जाएगी.

Advertisement

जनगणना का दूसरा चरण बुधवार से शुरू होगा जिसमें आबादी की गणना की जाएगी. कसाब फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है और बंबई उच्च न्यायालय में उसके मृत्युदंड की पुष्टि होनी है और सजा के खिलाफ कसाब की याचिका पर सुनवाई भी होनी है.

नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त मनीषा महासकर ने बताया, ‘मुंबई के बायकुला और आर्थर रोड जेल के सभी कैदियों की गिनती जनगणना के दूसरे चरण में की जाएगी.’

उन्होंने बताया कि छात्रावासों, जेलों और अस्पतालों में रह रहे लोगों की गिनती के लिये एक अलग श्रेणी बनायी गई है. बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी और जिला जनगणना अधिकारी जीटी आंबे ने कहा, ‘बीएमसी के कर्मी जेल अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे जिन्हें जेल में गिनती करनी है.’

Advertisement
Advertisement