गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि सरदार वल्लभभाई पटेल देश के प्रथम प्रधानमंत्री बने होते तो भारत कश्मीर और साम्प्रदायिकता जैसे मुद्दों से मुक्त होता.
मोदी ने सरदार पटेल की 136वीं जयंती पर यहां स्थित स्वामीनारायण मंदिर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘यदि सरदार साहब प्रथम प्रधानमंत्री होते तो इस देश में चीजें काफी अलग होतीं.’
उन्होंने कहा, ‘यदि पटेल प्रधानमंत्री होते तो कश्मीर मुद्दा, आतंकवाद, साम्प्रदायिकता, किसानों की समस्याएं खड़ी ही नहीं होती अथवा उनका हल निकाल लिया गया होता.’ भाजपा में मोदी के समर्थक उन्हें अक्सर ‘छोटे सरदार’ कहते हैं.