scorecardresearch
 

संयुक्त राष्ट्र के दायरे में नहीं आता कश्मीर मुद्दा: थरूर

कांग्रेस सांसद और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अधिकारी शशि थरूर ने कहा है कि कि कश्मीर मुद्दा संयुक्त राष्ट्र के दायरे में कतई नहीं आता है.

Advertisement
X

कांग्रेस सांसद और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अधिकारी शशि थरूर ने कहा है कि कि कश्मीर मुद्दा संयुक्त राष्ट्र के दायरे में कतई नहीं आता है.

Advertisement

थरूर ने कहा, ‘जब बहुत ही असामान्य स्थिति होती है यानी जब कोई देश किसी खास घेरलू स्थिति को संभालने में अनिच्छुक या असमर्थ होता है तब महासचिव अपने कार्यालय की सेवा प्रदान करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन किसी राज्य, जो भारत का अभिन्न हिस्सा है, की आतंरिक अशांति (को संभालने का कार्य) स्पष्ट तौर पर महासचिव के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है. हम (इस कार्य के लिए) न तो असमर्थ या अनिच्छुक हैं और न ही हमने संयुक्त राष्ट्र को न्यौता दिया है.’ थरूर ने कहा कि किसी देश के आतंरिक मामले में (संयुक्त राष्ट्र को) हाथ डालने की तभी इजाजत दी जाती है जब वहां प्रशासन पूरी तरह चरमरा हो गया हो.

उन्होंने कहा, ‘जहां तक कश्मीर का प्रश्न है तो हमारी पूरी तरह से समर्थ संप्रभु सरकार है जो बतौर सरकार अपना वैधानिक दायित्व पूरा कर रही है. मैं समझता हूं कि भारत का यह रुख बिल्कुल सही है कि इस मुद्दे पर (राष्ट्र संघ के) महासचिव की कोई भूमिका नहीं है या उनके कुछ कहने का कोई आधार नहीं है.’

Advertisement
Advertisement