scorecardresearch
 

केट के अभिभावक अपनी बेटी की शादी में खर्च करेंगे एक लाख पाउंड

प्रिंस विलियम से शादी करने वाली केट मिडलटन के अभिभावक शादी के जोड़े एवं होटल के कमरों के किराए के रूप में एक लाख पाउंड खर्च करेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

प्रिंस विलियम से शादी करने वाली केट मिडलटन के अभिभावक शादी के जोड़े एवं होटल के कमरों के किराए के रूप में एक लाख पाउंड खर्च करेंगे.

संडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार केट की मां केरोल और पिता माइकल मिडलटन, शाम को होने वाले भोज और प्रिंस चार्ल्स की अगुवाई में बकिंघम महल में आयोजित डिस्को पर होने वाले खर्च के वहन में अपना योगदान देंगे.

केट के अभिभावक शादी के जोड़े और हनीमून पर होने वाले खर्च के अलावा होटल के कमरों के किराए की अदायगी भी स्वयं करेंगे.

Advertisement
Advertisement