प्रिंस विलियम से शादी करने वाली केट मिडलटन के अभिभावक शादी के जोड़े एवं होटल के कमरों के किराए के रूप में एक लाख पाउंड खर्च करेंगे.
संडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार केट की मां केरोल और पिता माइकल मिडलटन, शाम को होने वाले भोज और प्रिंस चार्ल्स की अगुवाई में बकिंघम महल में आयोजित डिस्को पर होने वाले खर्च के वहन में अपना योगदान देंगे.
केट के अभिभावक शादी के जोड़े और हनीमून पर होने वाले खर्च के अलावा होटल के कमरों के किराए की अदायगी भी स्वयं करेंगे.