scorecardresearch
 

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस्लामिक संस्करण ‘अलिफ लाम मीम’ के दीवाने हुए पाकिस्तानी

ब्रिटेन और भारतीय टेलीविजन जगत में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद चर्चित टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर पाकिस्तान में इसका इस्लामिक संस्करण ‘अलिफ लाम मीम’ भी जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है और हर पांचवां पाकिस्तानी इसका दीवाना है.

Advertisement
X

Advertisement

ब्रिटेन और भारतीय टेलीविजन जगत में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद चर्चित टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर पाकिस्तान में इसका इस्लामिक संस्करण ‘अलिफ लाम मीम’ भी जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है और हर पांचवां पाकिस्तानी इसका दीवाना है.

पाकिस्तान के सर्वाधिक देखे जाने वाले टीवी चैनल ‘जिओ टीवी’ पर जैसे ही घड़ी की सुइयां साढे सात बजाती हैं वैसे ही पाकिस्तानी लोग बड़े चाव से इस चर्चित गेम शो ‘अलिफ लाम मीम’ का आनंद लेते हैं. भारत में यह गेम शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ के नाम से जाना जाता है वहीं ब्रिटेन में ऐसे ही शो ‘हू वांट टू बी अ मिलेनेयर’ के नाम से जाना जाता है.

टाइम पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक स्वरूप भारतीय और ब्रिटेन के शो से काफी अलग है. गेम शो का नाम ‘अलिफ लाम मीम’ कुरान से लिया गया है. इसके प्रस्तोता जुनैद जमशेद ‘सलाम आलेकुम’ कह कर इस शो की शुरूआत करते हैं.

Advertisement

पूर्व गायक जुनैद वैसे तो बिना दाढ़ी के रहना पसंद करते हैं लेकिन इस गेम शो को प्रस्तुत करने के दौरान उन्होंने लंबी दाढी रखी है और सिर पर नवाज के दौरान पहने जाने वाली टोपी पहनते हैं. ‘अलिफ लाम मीम’ के दर्शक दीर्घा में बैठी महिलायें बुर्का पहनती हैं.

गेम शो के प्रस्तोता जुनैद प्रतियोगी से 15 सवाल पूछते हैं जिसका सही जवाब देने पर उसे एक घर, दो लोगों के लिये मक्का की एक तीर्थयात्रा और 28 लाख पाकिस्तानी रपये दिये जाते है.

इस गेम शो में सवाल भी इस्लाम से जुडे होते हैं. इस गेम शो के प्रसारण के पहले सप्ताह में जीओ टीवी को 30 से 40 हजार आवेदन मिले और उसका अनुमान है कि तीन से चार करोड़ पाकिस्तानी इस शो का आनंद उठाते हैं. इस प्रकार पांच में से एक पाकिस्तानी इस शो को देखता है.

‘अलिफ लाम मीम’ गेम शो महिलाओं तथा 18 साल से 25 साल के युवा पाकिस्तानियों में विशेषरूप से लोकप्रिय है. जीओ टीवी के प्रमुख इमरान असलम कहते हैं, ‘पाकिस्तानी लोग अपने धर्म का अधिक अधिक से पालन करते हैं और इसे सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित भी करना चाहते हैं.’ इस गेम शो की सफलता को देखते हुए असलम गर्मियों की छुट्टियों के बाद इसका एक और सत्र शुरू करने की योजना बना रहे हैं .

Advertisement

गौरतलब है कि भारत में ऐसे ही गेम शो को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम से प्रसारित किया जाता है और इसके प्रस्तोता हिंदी फिल्मों के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन हैं. कौन बनेगा करोड़पति में सवाल सामान्य ज्ञान से जुड़े होते हैं.

Advertisement
Advertisement