पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडरों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा कि भारतीय सेना के किसी भी दुस्साहस का कड़ा जवाब दिया जाएगा.
पाकिस्तानी कोर कमांडरों की बैठक में फैसला किया गया कि देश में मौजूद अमेरिकी सैनिकों की संख्या को न्यूनतम कर दिया जाए.
कयानी ने कहा कि ओसामा बिन लादेन को मारने वाले अमेरिकी अभियान की तरह की किसी भी कार्रवाई पर अमेरिका के साथ सैन्य एवं खुफिया सहयोग की पुनरीक्षा की जाएगी.