मेट्रो ट्रेन में महिलाओं के लिये आरक्षित डिब्बों में यात्रा करने वाले पुरुषों को अब जुर्माना भरना होगा.
दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में महिलाओं के लिये आरक्षित डिब्बों में अगर कोई पुरुष सफर करता पाया जाता है तो उसे अब 200 रुपये का दंड देना होगा.
आरक्षित डिब्बों में पुरुषों को यात्रा करने से रोकने और औचक निगरानी करने के लिये दिल्ली मेट्रो मोबाइल जांच दस्ते तैनात करेगी. जो नियम तोड़ता पाया जायेगा उसे दंडित किया जायेगा.
मेट्रो ट्रेनों में महिलाओं के लिये आरक्षित डिब्बों में पुरुषों को यात्रा करते देखे जाने की कई शिकायतें आने के बाद यह फैसला किया गया है.
डीएमआरसी प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि 26 अक्तूबर से अगर आरक्षित डिब्बों में कोई पुरुष यात्रा करता पाया जाता है तो उस पर 200 रुपये का दंड लगाया जायेगा.
दिल्ली मेट्रो की हर ट्रेन के पहले डिब्बे को बीती दो अक्तूबर से महिलाओं के लिये आरक्षित किया गया है. आम डिब्बों में अत्यधिक भीड़ होने के चलते पुरुषों के महिलाओं के कोच में प्रवेश करने की घटनाएं तभी से देखी जा रही हैं.
दयाल ने कहा कि मंगलवार से मोबाइल दस्ते तैनात किये जायेंगे ताकि आरक्षित डिब्बों पर नजर रखी जा सके. हर दस्ते में सुरक्षाकर्मियों सहित चार से पांच कर्मी होंगे. अब तक इन दस्तों ने 8,195 लोगों को मेट्रो संपत्ति को खराब करने, शराब पीकर यात्रा करने, हंगामा करने, थूकने आदि कृत्यों के लिये दंडित किया है.