उत्तर प्रदेश के उन्नाव से कांग्रेस सांसद अनु टंडन ने शुक्रवार को इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के उन आरोपों को बेबुनियाद और द्वेषपूर्ण बताया, जिसमें उन्होंने कहा है कि स्विट्जरलैंड के एक बैंक में टंडन ने 125 करोड़ रुपये जमा कर रखे हैं.
केजरीवाल द्वारा ये आरोप लगाए जाने के तत्काल बाद टंडन ने कहा कि आईएसी द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा, 'यह एक बिल्कुल बेबुनियाद और द्वेषपूर्ण आरोप है. मैं किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को पूरी तरह खारिज करती हूं.'
केजरीवाल ने दावा किया है कि टंडन और उनके दिवंगत पति संदीप टंडन ने जेनेवा स्थित एचएसबीसी बैंक की एक शाखा में अलग-अलग 125 करोड़ रुपये जमा कर रखे हैं. टंडन ने आईएसी द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में कहा, 'मेरे पति दिवंगत हो चुके हैं. मुझे इन आरोपों पर इससे अधिक कुछ नहीं कहना है.' आईएसी ने कहा है कि स्विस बैंकों में धन जमा करने वाले 700 भारतीयों में टंडन भी शामिल हैं.
टंडन ने कहा, 'केजरीवाल द्वारा इस तरह की ओछी टिप्पणी किया जाना उचित नहीं है.' उन्होंने कहा कि वह इन आरोपों पर आगे की कार्रवाई के लिए अपने दोनों पुत्रों से चर्चा करेंगी. उन्होंने आईएसी के इस दावे को भी खारिज किया, जिसमें कहा गया है कि वह कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की करीबी हैं और कांग्रेस की कोर टीम की हिस्सा हैं.
टंडन ने कहा, 'यह दावा हास्यास्पद है. मैं एक सांसद हूं और कांग्रेस की सदस्य हूं. राहुल जी और सोनिया जी मेरे नेता हैं. मैं अपने पद पर रहते हुए अपना काम अच्छे से अच्छा करने की कोशिश कर रही हूं.'