इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को विदेशों में कालेधन पर बड़ा खुलासा किया.
केजरीवाल ने कहा है कि यदि सीबीआई के एक अधिकारी की बात मानें तो भारतीयों के 25 लाख करोड़ रुपये स्विस बैंक में जमा हैं. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि 700 लोगों का 6000 करोड़ रुपये का काला धन स्विस बैंक में जमा है, जिसकी सूची जुलाई में मिली थी.
केजरीवाल ने कहा कि स्विस बैंकों में कितना कालाधन जमा है, इस पर काफी कयास लगाए गए. केजरीवाल ने जिनके पास कालाधन होने के आरोप लगाए हैं उनमें से कुछ लोगों की सूची इस प्रकार है:
1- मुकेश धीरुभाई अंबानी- 100 करोड़ रुपये
2- अनिल धीरुभाई अंबानी- 100 करोड़ रुपये
3- मोटेक सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड (रिलायंस ग्रुप की कंपनी)- 2100 करोड़ रुपये
4- रिलायंस इंडस्ट्रीयल बैंक- 500 करोड़ रुपये
5- संदीप टंडन- 125 करोड़ रुपये
6- अनु टंडन- 125 करोड़ रुपये
7- नरेश कुमार गोयल- 80 करोड़ रुपये
8- बर्मन्स परिवार के 3 सदस्य- 25 करोड़ रुपये
9- कोकिला धीरुभाई अंबानी- मौजूदा समय में कोई बैलेंस नहीं
10- यशोवर्द्धन बिरला- मौजूदा समय में कोई बैलेंस नहीं