कांग्रेस ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह सिर्फ लोगों को बदनाम करने में रुचि लेते हैं.
इस बीच, अंबानी बंधुओं के घरों के आगे प्रदर्शन कर रहे इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कई कार्यकर्ताओं को मुंबई पुलिस ने कुछ देर के लिए हिरासत में लिया.
आईएसी के कार्यकर्ता अंबानी बंधुओं की ओर से कथित तौर पर स्विस बैंक में काला धन रखे जाने के मामले की जांच की मांग कर रहे थे.
आईएसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने एचएसबीसी बैंक के मुंबई मुख्यालय पर धरना दिया. केजरीवाल ने शुक्रवार को एचएसबीसी पर धनशोधन में शामिल होने का आरोप लगाया था. हालाकि, ब्रिटेन के सबसे बड़े संस्थागत बैंक ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया.
कांग्रेस ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह मीडिया के जरिए लोगों पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हैं. पार्टी ने कहा कि केजरीवाल का एकमात्र मकसद लोगों को बदनाम करना है.
पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘यदि उनके (केजरीवाल) पास कोई सबूत है तो उन्हें सरकार या किसी सरकारी एजेंसी के पास जाना चाहिए. मीडिया के सामने बस आरोप लगा देने भर से वह किसी को बदनाम तो कर सकते हैं लेकिन इससे उन्हें कुछ खास हासिल नहीं होगा. यह दिखाता है कि वह महज लोगों को बदनाम करने में रुचि लेते हैं.’
अल्वी ने कहा कि यदि केजरीवाल के पास वाजिब दस्तावेज हैं तो उन्हें ये चीजें सरकार को सौंप देनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यदि किसी ने गलत किया है तो कानून अपना काम करेगा.’
अल्वी ने कहा कि केजरीवाल को उस नेता का नाम बताना चाहिए जिसने ये जानकारियां उन्हें दी. केजरीवाल ने कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में हाल ही में शामिल किए गए एक मंत्री उनकी ओर से लगाए गए आरोपों के स्रोत हैं.