scorecardresearch
 

आरोप गलत, तो मानहानि केस का सामना करूंगा: केजरीवाल

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल अब भी अपनी बातों पर पूरी तरह से कायम हैं. केजरीवाल ने कहा कि अगर रॉबर्ट वाड्रा पर लगाए गए आरोप गलत साबित होते हैं, तो वे मानहानि के मामले का सामना करने को तैयार हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल अब भी अपनी बातों पर पूरी तरह से कायम हैं. केजरीवाल ने कहा कि अगर रॉबर्ट वाड्रा पर लगाए गए आरोप गलत साबित होते हैं, तो वे मानहानि के मामले का सामना करने को तैयार हैं.

Advertisement

मानहानि का सामने करने को तैयार
इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के नेता अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, 'रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ लगाए गए सबूत यदि गलत साबित हुए, तो मैं मानहानि का सामना करने को तैयार हूं.'

जनता की तकलीफों पर भी मरहम
बिजली और पानी की दरों में हुई वृद्धि के खिलाफ बिजली-पानी सत्याग्रह पर निकले केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे तब तक बिजली और पानी के बिल का भुगतान न करें जब तक कि मूल्य वृद्धि सरकार वापस नहीं ले लेती. उन्होंने कहा, 'हर किसी को भय खत्म करना पड़ेगा. हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ उठ खड़ा होना होगा और एकजुटता से इसका मुकाबला करना होगा. देश में कोई विपक्ष नहीं रहा. जनता विपक्ष में है. मैं तो यहां बस जागरूकता फैलाने के लिए हूं.'

बिजली बिल का मुद्दा गरमाया
केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में उन्होंने एक श्रमिक के घर में बिजली का कनेक्शन लगवाया, लेकिन बाद में उसका कनेक्शन काट दिया गया. उसका 15000 रुपये का बिजली का बिल बकाया हो गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने फिर से उस श्रमिक का बिजली कनेक्शन लगवाया. अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'शनिवार को हमने उस गरीब का बिजली कनेक्शन लगवाया. अब हर किसी को यह जिम्मेदारी समझनी है. यदि वे कनेक्शन काटते हैं तो हम उसे फिर से लगाएंगे. सांसदों और पूर्व सांसदों का बिजली कम्पनियों पर भारी बकाया है, लेकिन उनके कनेक्शन नहीं काटे जाते. गरीब लोगों को डराया जा रहा है. हमें लड़ना होगा.'

Advertisement

वाड्रा मामले पर सियासत जारी
गौरतलब है कि केजरीवाल ने शुक्रवार को वाड्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गुड़गांव और अन्य स्थानों पर बाजार भाव से सस्ते दरों पर जमीनें लीं और उन्हें बेचकर भारी मुनाफा कमाया. इस मामले पर सियासत और गरमाती जा रही है.

Advertisement
Advertisement