अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के भाई रॉबर्ट के हत्यारे ने उनके छोटे भाई एडवर्ड को भी मार डालने की साजिश रची थी.
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की कुछ गोपनीय फाइलों में यह खुलासा किया गया है.
एफबीआई के दस्तावेजों में कहा गया है कि हत्यारे सिरहान ने 1977 में जेल में अपने साथ बंद एक कैदी को मैसाचुसेट्स के सीनेटर एडवर्ड केनेडी की हत्या करने के लिए कथित तौर पर दस लाख डॉलर और एक कार देने की पेशकश की थी.
‘‘न्यूयार्क डेली न्यूज’’ के अनुसार, एफबीआई के एजेंटों को मैक्सिको मूल के अमेरिकी कैदी ने बताया था कि वह नहीं जानता था कि एडवर्ड केनेडी सीनेटर हैं. लेकिन वह यह जानता था कि एडवर्ड दिवंगत जेएफके और न्यूयार्क के सीनेटर बॉबी केनेडी के भाई हैं. दस्तावेजों में कैदी का नाम संपादित कर दिया गया है.
एफबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि कैदी 18 माह तक सिरहान की कोठरी के बगल वाली कोठरी में था. दोनों के बीच दोस्ती थी. उसने बताया कि सिरहान ने उसे अपनी मां का पता बताते हुए कहा कि अगर वह सचमुच उसकी योजना को अंजाम देना चाहता है कि ज्यादा जानकारी के लिए उसकी मां से संपर्क करे.
जांच एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उसे सलाह दी गई कि वह सिरहान को मना कर दे.
मानसिक रूप से असंतुलित फलस्तीनी ईसाई सिरहान का कहना है कि उसने रॉबर्ट एफ केनेडी को गोली इसलिए मारी थी क्योंकि उन्होंने वादा किया था कि अगर वह राष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं तो इस्राइल को सैन्य सहयोग देंगे.
बहरहाल, एफबीआई ने सीनेटर केनेडी के कार्यालय और पुलिस को सतर्क किया था लेकिन एजेंट कभी भी खतरे की गंभीरता जाहिर नहीं कर सके थे.
मैसाचुसेट्स के सीनेटर एडवर्ड केनेडी की पिछले साल मस्तिष्क कैंसर से मृत्यु हो गई थी. एडवर्ड अमेरिका के बहुचर्चित राजनीतिक केनेडी परिवार के अंतिम जीवित भाई थे.