कीनिया के ज्योफ्री मुताइ ने एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में रविवार को पुरुष एलीट वर्ग का खिताब जीत लिया, जबकि 2008 की विजेता इथियोपिया की एसेलेफेच मर्जिया ने महिला वर्ग में बाजी मारी.
पुरुष वर्ग में पिछले साल के विजेता इथियोपिया के डेरिबा मर्जा ने खराब फॉर्म और चोट के कारण ऐन मौके पर नाम वापिस ले लिया था. लंबी दूरी के धावक मुताइ को इथियोपिया के लेलिसा डेसिसा और पहली बार दौड़ रहे याकूब यार्सो से कड़ी चुनौती मिली जो क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
राटरडम मैराथन में 2.04.55 का समय निकालने वाले मुताइ ने 21.097 किलोमीटर का फासला 59 मिनट 38 सेकंड में तय करके 25000 डालर जीते. डेसिसा ने 59 मिनट 39 सेकंड का समय निकाला. यार्सो ने 1.00. 07 का समय निकाला.
महिला वर्ग में मर्जिया ने एक घंटे, आठ मिनट और 35 सेकंड का समय निकालकर जीत दर्ज की. उनकी हमवतन मेरिमा मोहम्मद (1. 08. 36) और यिमेस वुडे (1.08. 36) दूसरे और तीसरे स्थान पर रही.
भारतीय पुरुषों में सेना के इरप्पा डी अक्की (1. 04. 32) पहले स्थान पर रहे. रेलवे के संतोष कुमार (1. 04. 35) दूसरे और रतिराम सैनी (1. 04. 35) तीसरे स्थान पर रहे. भारतीय महिलाओं में ललिता बब्बर (1. 18. 05) , किरण तिवारी (1. 18. 55) और गीता रानी तुशिर (1. 20. 13) पहले तीन स्थान पर रही. भारतीय विजेताओं को 4000 डॉलर मिले.