scorecardresearch
 

केरल में स्कूल बस के नहर में गिरने से 3 बच्चों की मौत

केरल में करीब 25 बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस के एक नहर में गिरने से कम से कम 3 बच्चों की मौत हो गयी और कुछ बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

केरल में करीब 25 बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस के एक नहर में गिरने से कम से कम 3 बच्चों की मौत हो गयी और कुछ बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि अधिकतर बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. हादसे में एक 10 वर्षीय और एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी.

सूत्रों के मुताबिक, विभिन्न अस्तपतालों में भर्ती कराए गए बच्चों में से अधिकतर की हालत स्थिर है. पुलिस और अग्निशमन विभाग के जवानों द्वारा अभी भी राहत अभियान चलाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना तिरुवनंपुरम से करीब 25 किलोमीटर दूर चन्नाकान्कारा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तब हुयी, जब एक वाहन से बच्चे घर की ओर लौट रहे थे. पार्वती पुतानार नदी की एक शाखा से लगे हुए काफी तंग सड़क पर यह दुर्घटना हुयी.

Advertisement

सड़क के किनारे किसी भी प्रकार की दीवार नहीं है. हादसे के कारणों की अब तक जानकारी नहीं मिल पायी है, हालांकि बस चालक ने तेज गति से वाहन चलाने से इंकार किया है.

मुख्यमंत्री ओमन चांडी घटनास्थल की ओर गए हैं.

Advertisement
Advertisement