scorecardresearch
 

केरल सरकार ने दिए भगदड़ की न्यायिक जांच के आदेश

केरल के मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन ने सबरीमाला में मची भगदड़ के मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. इस दुर्घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 109 हो चुकी है.

Advertisement
X

Advertisement

केरल के मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन ने सबरीमाला में मची भगदड़ के मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. इस दुर्घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 109 हो चुकी है.

अच्युतानंदन ने मरने वाले हर व्यक्ति के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की है. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कुमाली भी पहुंचे, जहां पीड़ितों के शव रखे गए हैं.

गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये और मामूली तौर पर घायलों को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे.

सरकार पीड़ितों के शवों को उनके घर पहुंचाने के लिए सड़क और हवाई परिवहन का खर्चा भी उठाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस जांच के लिए उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश की सेवाएं लेने की कोशिश करेगी.

मुख्यमंत्री ने शवों को उनके प्रदेशों तक पहुंचाने के लिए अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों से भी बातचीत की क्योंकि दुर्घटना का शिकार हुए लोगों में से ज्यादातर तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के थे.

Advertisement

सरकार ने प्रदेश में तीन दिन के शोक की भी घोषणा की है.

इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने हादसे को देखते हुए केरल में अपने कल होने वाले कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है.

Advertisement
Advertisement